-
Advertisement
#Kullu: खराहल घाटी में आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान जला- 11 लोग बेघर
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (#Kullu) जिला की खराहल घाटी के गाहर गांव में अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया है। घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। बता दें कि शाम करीब 4 बजे के समय गाहर गांव के लेख राम, हेम राज, केहर व अमर नाथ के लकड़ी के रिहायशी मकान में अचानक आग (Fire) लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए कोशिश की। मामले की जानकारी अग्निशमन केंद्र कुल्लू को भी दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कालाअंब की दवा कंपनी में भड़की आग, बाल-बाल बचे कर्मी
तब तक अंदर रखे सिलेंडर (Cylinder) के फटने से आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया और पल भर में मकान राख हो गया। 8 कमरों वाला लकड़ी का मकान जलने से 4 परिवार के 11 लोग बेघर हो गए हैं। गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी ने बताया कि शाम के समय अचानक मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन घर के अंदर रखे फर्नीचर (Furniture) अन्य सामान में आग लगने से पूरे मकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। पर मकान (House) को जलने से नहीं बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में 55 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी मदद दे दी गई है। पीड़ित परिवारों के रहने खाने-पीने का उचित प्रबंध किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाए, जिसमें तिरपाल रहने खाने-पीने के बर्तन सहित राशन की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को जीवन यापन करने के लिए मदद मिल सके।