-
Advertisement
Himachal Landslide: रायसन में पहाड़ी दरकी, कुल्लू- मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
Himachal Landslide: जिला कल्लू के रायसन में पहाड़ी से सुबह के समय भूस्खलन (Landslide) हुआ। जिसके चलते कुल्लू- मनाली मार्ग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। वहीं अब इस सड़क मार्ग को खोलने के लिए मशीनरी को भी भेज दिया गया है और दोपहर तक की सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा। वहीं गनीमत यह रही कि जब पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हुआ तो उसे दौरान कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था। वरना कोई भी बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय जब लोग रायसन से पतलीकूहल (Raison to Patlikuhal) की ओर जा रहे थे। तो इस दौरान पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिरने शुरू हो गए। पत्थर गिरता देख वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया। तभी अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरना शुरू हो गया। जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब वाहनों को वाया नग्गर होते हुए कुल्लू के लिए भेजा जा रहा है। वाहन चालक प्रदीप कुमार व अमित ठाकुर का कहना है कि वह अपने काम के लिए पतलीकूहल की ओर जा रहे थे कि तभी पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हुआ। हालांकि बरसात के दिनों में इस पहाड़ी से मलबा गिरता है। लेकिन सूखे की स्थिति में पहाड़ी से मलबा गिरना चिंताजनक है। ऐसे में NHAI और जिला प्रशासन को यहां पर क्रेट वॉल लगाने चाहिए लगाने चाहिए। ताकि पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते किसी भी प्रकार का हादसा पेश न आ सके।