-
Advertisement

कुल्लू: आरती की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के 5 गिरफ्तार
कुल्लू। जिले के कराड़सू गांव की 27 वर्षीय आरती की गुमशुदगी (Missing) और बाद में ब्यास नदी के किनारे उसका शव मिलने के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और लापता करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा (SP Kullu Sakshi Verma) ने बताया कि आरती 26 जून को लापता हुई थी। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को ब्यास नदी के किनारे कराड़सु विहाल में उसक शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया। पुलिस ने पहले आईपीसी की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) भी जोड़ी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरती की मृत्यु के कारणों की जानकारी मिलेगी। पुलिस पूरे सबूत के साथ कोर्ट में चालान पेश करेगी।
यह भी पढ़े:श्रीखंड महादेव जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, घुमारवीं का रहने वाला था शख्स