-
Advertisement
#Honey_Trap मामले में कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया एक और आरोपी
कुल्लू। ज़िला पुलिस ने हनी ट्रैप ( Honey Trap)मामले में 10वें आरोपी को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है। इससे पहले पुलिस 9 आरोपियों( Accused) को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, इन में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को पुलिस ने भुंतर थाना( Bhuntar police station) में हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया था। लिहाजा अब आगामी जांच करते हुए पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ( SP Kullu Gaurav Singh)ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अजय कुमार उर्फ राजा पुत्र सुखराम निवासी शमशी जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पुलिस ने सीजेएम लाहुल -स्पीति एट कुल्लू के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2 महिलाओं समेत 8 लोगों को इससे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर किडनैपिंग ( Kidnapping)सहित अन्य कई धाराएं लगाई गई है। यह गिरोह महिलाओं के सहारे लोगों को फंसाता थे और बाद में डरा धमका कर उनसे वसूली की जाती थी।
ये भी पढ़े : कुल्लूः#KBC में लॉटरी के नाम पर ठगी मामले में महिला गिरफ्तार, Delhi से धरी
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2 दिसंबर, 2020 को आईपीसी की धारा 342, 323, 364ए, 378, 504, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारियां शुरू की थी। लिहाजा इस मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। गौर रहे कि पिछले 15 वर्ष से हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय था इस दौरान सैकड़ो लोगों अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की अवैध संपत्ति जोड़ी गई व महंगी गाड़ियां खरीदी है। पुलिस ने इस मामले में 2 वाहनों को भी जब्त किया है।