-
Advertisement
वोल्वो बस में सवार थे हरियाणा के दो लोग, पुलिस ने तलाशी ली तो मिली डेढ़ किलो चरस
कुल्लू। हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ अभियान शुरु किए हुए हैं। इसी क्रम में कुल्लू ( kullu)से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा चेक पोस्ट के पास पुलिस( Police) ने दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है। चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हरियाणा ( Haryana)के रहने वाले हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर थाना की पुलिस टीम ने बजौरा चेक पोस्ट के पास एक वोल्वो बस की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 464 ग्राम चरस बरामद की है।
यह भी पढ़ें: गगरेट में होशियारपुर निवासी की बाइक को टिप्पर ने मारी टक्कर, गई जान
उन्होंने बताया कि चरस के साथ अमित( 32) पुत्र किशन सोनीपत हरियाणा, विक्रम( 30) पुत्र सतवीर सिंह हलालपुर सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों वोल्वो बस (एचआर 68-बी-2037) में सफर कर रहे थे। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस 20 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group