- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस( Kullu Police) का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने मनाली से शिमला ( Manali to Shimla)जा रही एचआरटीसी की बस( HRTC bus) में चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से 932 ग्राम चरस( Charas) बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट( NDPS Act) की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार( Arrest) किया है।
पुलिस ने बजौरा के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वाहनों को रोका जा रहा था। एचआरटीसी की बस को भी रोका गया। युवक पुलिस को देख कर घबरा गया, इस पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से चरस बरामद हुई। युवक की पहचान 25 वर्षीय साहिल नेगी पुत्र नोरबू राम निवासी बालाबेहड़, कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है। नशे के गोरखधंधे से जुड़े लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
- Advertisement -