-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने एक किलो 452 ग्राम चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति
कुल्लू। हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस( kullu Police) ने एक व्यक्ति को चरस ( Charas)के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। सदर थाना में व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट( NDPS) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी दो नंबर प्लेट्स लगी गाड़ी , ठोका जुर्माना
कुल्लू पुलिस की एक टीम जब थाच, माशणा, डिगंडिगी, भूट्टी, दड़का, भड़ेई आदि क्षेत्र में गश्त पर थी तो इस दौरान फागण नाला सड़क पर बेली राम( 41) पुत्र हीरा लाल निवासी गांव थाच डाकघर दोघरी तहसील व जिला कुल्लू। फागण नाला पहाड़ी से कच्चा रास्ते से सड़क की तरफ आ रहा था। व्यक्ति के हाथ में एक कैरी बैग था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो कैरी बैग से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। व्यक्ति चरस को कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था इसकी छानबीन की जा रही है।