-
Advertisement
विक्कू ने बुजुर्गों का किया सम्मान
बंगाणा। कुटलैहड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारी में ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा उर्फ विक्कू द्वारा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विक्कू ने जनता की समस्याओं को भी सुना। विक्कू ने कहा कि यह सभी बुजुर्ग कुटलैहड़ कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिना रीढ़ की हड्डी के शरीर कभी भी सीधा खड़ा नहीं हो सकता, ठीक उसी प्रकार इन बुजुर्गों ने कुटलैहड़ में कांग्रेस को खड़ा रखा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही कुटलैहड़ में कांग्रेस मजबूत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही जनता को मुलभूत सुविधाओं के नाम धोखा ही दिया है।
यह भी पढ़ें-PM मोदी रैली: ये तीन निजी स्कूल रहेंगे बंद, कुछ में की गई गर्मियों की छुट्टियां
विक्कू ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के दौरान हर दिन अलग-अलग गांव में जाना होता है, लेकिन हर गांव में ग्रामीणों को कोई न कोई समस्या है। नारी पंचायत की बात करें, तो पिछले लंबे समय से पानी की समस्या है, लेकिन आज दिन तक कोई हल नहीं निकल पाए है। पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने मंत्री कंवर के कार्य से क्षेत्र की युवा भी खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि 30 एकड़ के एरिया में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है, लेकिन कोई भी नया उद्योग नहीं लग पाया। बसाल को औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की थी, बावजूद इसके कोई भी नया उद्योग नहीं लग पाया।