-
Advertisement
दिहाड़ी मजदूर के अकाउंट में आए 2700 करोड़ रुपए, बैंक ने खाता किया जब्त
कब किस की किस्मत बदल जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के कन्नौज से सामने आया है। जहां अचानक एक दिहाड़ी मजदूर की किस्मत बदल गई और वे देखते ही देखते अरबपति बन गया। बैंक अधिकारियों ने कुछ देर के लिए अकाउंट जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें-टहलते-टहलते पटरी पर सो गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में एक ईंट-भट्टे पर काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर बिहारी लाल अपने गांव के एक जनसेवा केंद्र से बैंक ऑफ इंडिया के अपने जनधन खाते से 100 रुपए निकाले। इसके कुछ मिनट बाद उसको एक एसएमएस मिला, जिसमें खाते में बचा बैलेंस 2700 करोड़ रुपए दिखाई दिया। इसके बाद वे दोबारा बैंक मित्र के पास गया और उसने उनसे खाते की जांच करने के लिए कहा। वहीं, जब खाते की जांच की गई तो खाते में 2700 करोड़ रुपए होने की पुष्टि की गई।
बिहारी लाल का कहना है कि उसने अपना खाता तीन चार बार चेक करवाया। इसके बाद जब उसे यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने उसे बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) निकाल कर दे दी। बैंक स्टेटमेंट में भी उसके खाते मे 2700 करोड़ रुपए शो हुए। हालांकि, इसके बाद जब वे खाता चेक करने बैंक पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसके खाते में सिर्फ 126 रुपए हैं। वहीं, बैंक मैनेजर बताया कि बिहारी लाल के अकाउंट में केवल 126 रुपए है। बैंकिंग त्रुटि के चलते उसके अकाउंट में इतना बैलेंस शो हो रहा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल बिहारी लाल का अकाउंट जब्त कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags