-
Advertisement
कनाडा ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय बने लक्ष्य सेन
कैल्गरी। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कनाडा ओपन में मेंस सिंगल्स (Mens Singles of Canada Open) का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य ने रविवार देर रात यहां हुए फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन (All England Champion) चीन के ली शी फैंग को हराया। कांटे की टक्कर में भारत के युवा शटलर को 21-18, 22-20 से जीत मिली।
चीन के फैंग के खिलाफ लक्ष्य का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। लक्ष्य ने लगातार अटैक करना जारी रखा और फाइनल 21-18, 22-20 के अंतर से जीत लिया। लक्ष्य सेन को चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मेहनत क्वार्टर फाइनल में करनी पड़ी, जहां बेल्जियम के जूलियन करागी के खिलाफ 57 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें 3 गेम खेलने के बाद जीत मिली। लक्ष्य ने ये मुकाबला 21-8, 17-21 और 21-10 के अंतर से जीता था। महिलाओं की सिंगल्स में जापान की अकाने यामागुची चैम्पियन बनीं। उन्होंने देर रात हुए फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-19, 21-16 से हराया। यामागुची ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) को हराया था।
2016 में साई प्रणीत ने जीता था खिताब
कनाडा ओपन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाले लक्ष्य दूसरे ही भारतीय हैं। उनसे पहले 2016 में बी साई प्रणीत ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। 2016 में ही मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी खिताब जीता था। 2015 में विमेंस डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने खिताब जीता था।
यह भी पढ़े:वर्ल्ड कप में भाग लेने को लेकर पीसीबी और पाक सरकार में ठनी