-
Advertisement
भूस्खलन की भेंट चढ़ा लंज का पेट्रोल पंप, 50 लाख का नुकसान
ज्वाली। ज्वाली उपमण्डल के तहत 32 मील रानीताल मार्ग पर लंज के फेरा गांव में एक फिलिंग स्टेशन (Filling Station) के पास सड़क के तरफ दो डंगे भारी बारिश व भूस्खलन की वजह से गिर गए। इससे पेट्रोल पंप का 30% से ज्यादा हिस्सा ढह गया। रविवार सुबह हुई भारी बारिश (Torrential Rain) के बाद करीबन 10 बजे यह हादसा पेश आया।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बारिश की तबाही, सोलन में बादल फटा, 100 से ज्यादा सड़कें बंद
पंप के मैनेजर भुवनेश ने बताया कि सड़क के एक तरफ का डंगा एकदम से गिर गया। फिर दूसरी तरफ का डंगा भी धीरे-धीरे दरकने लगा। वह थोड़ा सामान बाहर निकालने में सफल हुए थे कि तभी दूसरी तरफ का डंगा भी गिर गया, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप में लगा इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाईंट, जनरेटर, कंप्यूटर सहित बहुत सा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में करीबन 40 से 50 लाख के नुकसान का अनुमान है।