-
Advertisement
लश्कर-ए-तैयबा के वर्कर गिरफ्तार, आतंकियों की रहने में करते थे मदद
श्रीनगर। पुलिस ने श्रीनगर (Srinagar) के बुलबुलबाग बारजुला में आतंकी संगठन (Terrorist organization) लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) दबोचे हैं। आरोपियों की पहचान मुजफ्फर जान व नटीपोरा के अब्बास शफी नजर के रूप में हुई है। लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुडे़ इन वर्करों के पास दो चीनी पिस्टल, दो मैगजीन और 13 गोलियां भी बरामद हुई हैं। ये दोनों आतंकियों (Terrorists) और हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में मदद (Help) करते थे।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के #Pulwama में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ जारी, तीन Terrorists ढेर
पुलिस लश्कर-ए-तैयबा के इन दोनों ओवर ग्राउंड वर्करों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही इलाके में सक्रिय आतंकियों के रहने और खाने का भी इंतजाम करते थे। उधर, बुधवार शाम श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाए जाने की खबर भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया।हालांकि आतंकी निशाना चूक गए और ग्रेनेड दूर जाकर फट गया। इसके बाद पूरे इलाके को घेरा गया और आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लगा पाया। आतंकियों ने 21 बटालियन की पार्टी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका था। गनीमत यह रही कि आतंकी निशाना चूक गए और ग्रेनेड दूर जाकर फटा।