-
Advertisement

लता मंगेशकर के माता-पिता थे उनके भगवान, पैरों को धोकर पीती थी पानी
हमारे देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज जन्मदिन है। हाल ही में लता मंगेशकर का निधन हो गया था। उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। लता मंगेशकर शानदार सिंगर तो थीं ही, लेकिन वे उतने ही बेहतरीन तरीके से अपने जीवन के हर रिश्ते को निभाती थीं। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे।
यह भी पढ़ें- नवरात्र में बदले KBC के नियम, महिलाओं को शो पर मिलेगी विशेष छूट
बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद परिवार ने उनके नाम के अवॉर्ड द लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड की घोषणा की थी। द लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड हर उन्हें दिया जाएगा, जो राष्ट्र उसके लोगों और समाज के लिए शानदार और कभी ना भूलने वाला योगदान देंगे।
लता मंगेशकर अपने माता-पिता और परिवार से बेहद प्यार करती थीं। वे अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा देती थीं। एक बार उनकी बहन आशा भोसले ने लता का एक किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने बताया कि एक बार लता मंगेशकर ने जिस पानी से माता-पिता के पैर धोए, उसी पानी को उन्होंने और लता मंगेशकर ने पिया था।
पिया माता-पिता के पैरों का पानी
आशा ने कहा कि लता दीदी मेरे से चार साल बड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वे कहती थीं कि जो बच्चे उस पानी को पीते हैं, वे जिंदगी की ऊंचाई तक पहुंचते हैं। उन्होंने किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब हम लोग कोल्हापुर में रह रहे थे, तो लता दीदी ने उनसे एक कटोरी में पानी लेकर आने को कहा। इसके बाद उन्होंने वो पानी माता-पिता के पैरों में डाला और फिर उस पानी को हथेली में लेकर पी लिया। आशा ने कहा कि आज की जनरेशन ऐसा कभी नहीं करेगी, वो तो आपसे हाथ धोने और उन्हें पानी पिलाने के लिए कहेगी।
शादी में नहीं गाया गाना
आशा भोसले (Asha Bhosle) ने बताया कि एक बाद लता मंगेशकर और उन्हें शादी में गाना गाने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने हमारे लिए मिलियन डॉलर्स की टिकट खरीदी हुई थी। उन्होंने कहा कि लता दीदी ने मुझे पूछा क्या तुम शादी में गाना गाओगे तो मैंने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने आगे मना कर दिया। उन्होंने बता कि लता ने शख्स से कहा कि आप हमें दस करोड़ डॉलर भी दें तब भी हम शादी में गाना नहीं गाएंगे।