-
Advertisement

दिवंगत विमल नेगी की पत्नी किरण ने CBI जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका
Vimal Negi Case: शिमला। चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत (Chief Engineer Vimal Negi Death case)की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court)में याचिका दायर की गई है। विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने सीबीआई ( CBI)से इस मामले की जांच करते हुए याचिका दायर की गई है। प्रार्थी ने अभी तक की एसआईटी जांच (SIT investigation)से असंतुष्ट होते हुए हाईकोर्ट से मांग की है कि इस मौत से जुड़े मामले की निष्पक्षता से जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई को जांच सौंपने के आदेश जारी करने की मांग की है।
नेगी का शव 18 मार्च को गोबिंद सागर झील में मिला था
प्रार्थी ने एसआईटी अथवा प्रदेश पुलिस द्वारा विमल नेगी की मौत को बिना जांच आत्महत्या का मामला ठहराने पर अपनी आपत्ति दर्ज की है। इस मामले में दस मार्च से लापता एचपीपीसीएल (HPPCL) के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंद सागर झील में मिला था। नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने सीएम( CM) को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज समेत अन्य उच्च अधिकारियों पर उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नेगी की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए पूर्व निदेशक देस राज व एम डी हरिकेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
-कुलभूषण खजूरिया