-
Advertisement
डॉक्टर साहब ने ग्रामीण मरीज की पर्ची पर तीन दवाइयां लिखी…
पप्पू – सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
गप्पू – क्यों…?.
पप्पू – ताकि कोई ये न कह सके कि
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया…!!!
एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे….
रास्ते मे गधा मिला,
पत्नी को मजाक सूझी…
.
पत्नी – आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो।
पति भी बहुत चालाक निकला…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”
बबिताजी … Students को पढ़ा रही थी…..
बबिताजी : बताओ बच्चो ताजमहल कहां पर है….
students सब सोच में पड़ गए..
और यह बात……..सबने यह बात अपने पेरेंटस को बताई
दूसरे दिन ही सब पेरेंटस स्कूल में पहुंच गए और बबिताजी से शिकायत करने लगे आप बच्चों को गलत क्यों पढा रही हैं..
बबिताजी : (पेरेंटस से): पहले आप सब पिछले 6 महीने की फीस जमा कर दीजिए
जब तक फीस नहीं जमा होगी तब तक ताजमहल दिल्ली में ही रहेगा……
कल ने छत में टहलते हुए देखा कि पड़ोसी कपड़े सुखा रहे हैं…
मैंने कौतूहलवश पूछा: भाई साहब, क्या आपकी शादी हो गई है?
पड़ोसी: कमाल करते हो भाईसाहब,
इतनी कड़ाके की ठंड में कौन मां अपने बच्चे को छत में भेजेगी?
ख़ैर, हमें किसी के व्यक्तिगत जीवन से क्या लेना।
मैंने भी छत से सूखे हुए कपड़े उतारे और नीचे चला गया।
डॉक्टर साहब ने ग्रामीण मरीज की पर्ची पर तीन दवाइयां लिखी..
पहली गोली को लिखा TDS और दूसरी गोली को लिखा BD और तीसरी को लिखा SOS….
ग्रामीण मरीज बोला डाक्टर साहब समझ गयो, अब जाऊं ?
डॉक्टर बोला : क्या समझे… दवा कैसे लोगे?
मरीज : TDS माने तीन बखत T तड़के D दुपहरे S संझा के….
BD माने भोरे और दुपहरे…
SOS माने S सोच O और S समझ के याने जरूरत पड़े तभी ठीक है नी डॉक्टर साहब ?.
डॉक्टर साहब अभी भी सदमे में हैं…..!
Tags