-
Advertisement
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे….
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा…
.
पंडित जी – बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और
आखिरी रोटी कुत्ते को…!
.
औरत – पर पंडित जी, मैं तो ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं और
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…!
.
पंडित जी बेहोश…!
पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ…
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छह ले आना…!
.
पति छह पैकट दूध ले आया…!
.
पत्नी – छह पैकेट दूध…?
.
पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं, क्योंकि
बाजार मे अंडे दिख गए थे…!
पत्नी – क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे…?
पति – हां यार, क्या करूं…
.
तुम तो जानती ही हो कि…
.
आजकल परिवार के साथ देखने लायक
फिल्में बनती ही कहां हैं…?
डाकू – हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं…!
बिल्लू – कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ
आदमी लगते हो, आज घर लूट लो…
.
कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना…!
एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था…
उसे पीछे से धक्का लगा
गंजे आदमी ने कहा: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो!
दूसरे आदमी ने कहा: नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है।
दो महारथी स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन हॉल से बाहर आकर…
पहला: तुझे पता था ये कौन सा पेपर था?
दूसरा: हां, गणित का था।
पहला: इसका मतलब तूने तो काफी कुछ कर लिया होगा।
दूसरा: अरे नहीं यार, साथ वाली लड़की के पास कैल्कुलेटर था।
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे….
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था…बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।