-
Advertisement
हिमाचल के साथ व्यवस्था का भी बेड़ा गर्क किया बीजेपी ने: सुक्खू
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बीजेपी पर जबरदस्त हमला (Attacked On Bjp) बोला। यहां रिज मैदान पर सीएम सुख आश्रय योजना को लॉन्च करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार ने हिमाचल के साथ व्यवस्था का भी बेड़ा गर्क कर दिया।सीएम ने कहा कि बीजेपी राज (Previous Regime) में अव्यवस्था का आलम रहा। भंग किए गए HSSC हमीरपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भर्तियों में धांधली (Recruitment Scam) हुई। इस मामले में अभी तक 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार इसकी हर एंगल से जांच कर रही है। प्रदेश में नई भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन किया गया है।
नीति बनाए बिना ही रख लिया कोरोना वॉरियर्स को
अनुबंध पर नियुक्त कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) की सेवाएं समाप्त करने के मामले पर सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने इन कर्मचारियों को बिना कोई नीति बनाए रख लिया था। यह विधिसम्मत नहीं था। अब सरकार कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच करने के बाद उनकी सेवाओं के बारे में सोचा जाएगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल में सुख आश्रय योजना लागू, 2466 निराश्रित बच्चों के संरक्षक बने सीएम