-
Advertisement
HPBOSE: 15% से भी कम रहा जेबीटी टैट स्पेशल का रिजल्ट, 3179 अभ्यर्थी फेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जेबीटी टैट स्पेशल एग्जाम (JBT TAT Special Exams) में 15% से भी कम परीक्षार्थी पास हो पाए। HPBOSE से शुक्रवार को घोषित रिजल्ट (Declared Result) के अनुसार परीक्षा में कुल 4,073 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 3698 अपीयर हुए हैं। करीब 375 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 519 अभ्यर्थी पास हुए और 3179 अभ्यर्थी फेल हुए हैं।
परीक्षा 15 अक्तूबर को हुई थी। परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी (Final Answer Sheet) अनुसार तैयार किया गया है।