-
Advertisement
एलआईसी पॉलिसी कवर क्या Covid-19 Death का दावा करती है, पढ़े डिटेल
देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है,लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत दुनिया में ऐसा देश बनता जा रहा है,जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई भविष्य के हिसाब से अपने को सुरक्षित देखना चाहता है। इस संकट की घड़ी में सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने अपने ग्राहकों (Customers) को आश्वस्त किया है कि वह महामारी के बीच उनकी भलाई और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बीमा कंपनी ने कहा है कि मृत्यु के दावा (Death Claims) जो कोविड-19 के कारण उत्पन्न होते हैं,उनका इलाज मृत्यु के अन्य कारणों के साथ किया जाता है।
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड के सहारे आपके Bank Account से दूसरा पैसे निकाल सकता है या नहीं! पढ़ लेना जवाब
मौत का दावा नीति के नियमों और शर्तों के अनुसार संसाधित किया जाता है,इसलिए नीतिगत शर्तों के अधीन कोविड-19 (Covid-19 Death Claims) मृत्यु के दावे स्वीकार्य हैं। इसी में बताया गया है कि नामांकित व्यक्ति परिचालन के मामले में निकटतम शाखा कार्यालय में मृत्यु का दावा सूचना,मृत्यु प्रमाण पत्र और नीति अनुसूची की प्रति प्रस्तुत कर सकता है। कंपनी ने ये भी कहा है कि यदि आपकी निकटतम शाखा विभिन्न कोविड-19 परामर्शों के कारण गैर-परिचालन योग्य है,तो आप अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी को मृत्यु का दावा सूचना,मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)और नीति अनुसूची की प्रति मेल कर सकते हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि ऐसे समय में ये अधिक महत्वपूर्ण है कि एक व्यक्ति बीमाकृत रहता है और नियमित तौर पर अपने प्रीमियम का भुगतान करता है।
जीवन बीमा निगम ने कहा है कि विभिन्न स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के तहत शाखाओं,प्रीमियम बिंदुओं और कॉल सेंटर जैसे स्पर्श बिंदुओं पर हमारी उपलब्धता प्रभावित हो रही है। इसलिए आपसे आग्रह किया जाता है कि आप हमारे साथ बने रहे। हमारी ऑनलाइन सेवाएं आपके लिए उपलब्ध हैं।