-
Advertisement

विद्युत पोल पर काम कर रहा लाइनमैन करंट लगने से नीचे गिरा, मौके पर गई जान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में विद्युत कर्मी (Electricity Worker) पोल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला पुलिस चौकी जोल के तहत चौकीमन्यार में सामने आया है। मृतक कर्मी की पहचान शाम कुमार 55 पुत्र रत्न चंद निवासी सलूरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि काम करते हुए विद्युत कर्मी को करंट लग गया। पुलिस ने शव (Dead Body) का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक सब डिवीजन चौकीमन्यार में लाइनमैन (Lineman) के पद पर तैनात था।
यह भी पढ़ें:Himachal : विदेश में नौकरी का दिया लालच, दो शातिरों ने 16 युवाओं से ठग लिए लाखों रुपये
जानकारी के मुताबिक शाम कुमार सोमवार सुबह चौकीमन्यार में काम करने गया हुआ था। इस दौरान बिजली के पोल (Electric Pole) पर चढ़कर काम कर रहा था। काम करते हुए शाम कुमार अचानक नीचे गिर गया। साथी कर्मी व स्थानीय लोगों की मदद से शाम को सिविल अस्पताल ऊना ले जाया गयाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जोल चौकी इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रांरभिक जांच में करंट लगने का पता चल पाया है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।