- Advertisement -
नाहन। शहर के मोहल्ला गोविंदगढ़ में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने के बाद डाइवर्ट किए मार्ग पर भारी जाम लग गया। जिला प्रशासन ने कच्चा टैंक-गुन्नूघाट से वाहनों की आवाजाही के आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी होने के तुरंत बाद कच्चा टैंक के समीप सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों समेत दो पहिया वाहन जाम (Traffic Jam) के बीच फंस गए। तकरीबन एक घंटे बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकी। जाम के चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बता दें कि मोहल्ला गोविंदगढ़ से गुजरने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही 21 जुलाई तक बंद कर दी है। वहीं पूरे शहर में दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने के भी आदेश दिए हैं।
- Advertisement -