-
Advertisement

हमीरपुर में दो दुकानें, एक बेकरी और झुग्गी जल कर राख, लाखों का नुकसान
हमीरपुर। स्थानीय बाजार में टाउन हॉल (Town Hall) के सामने आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। दोपहर 3:30 बजे के करीब आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड हमीरपुर (Fire Brigade Hamirpur) को मिली। शाम 5:00 बजे तक यहां दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए डटी रही। देर शाम आग (Fire) पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, हालांकि यह कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण यह आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अचानक आग लगने से मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दमकल विभाग (Fire Department) के साथ सदर थाना हमीरपुर से पुलिस (Police) टीम भी मौके राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। आग लगने के कारण जूते की दो दुकानें और एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वन निगम के डिपो में लगी आग, लाखों की लकड़ी जल कर हुई राख
दो साल से बंद थी बेकरी
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आग स्थानीय निवासी बाबूराम की बेकरी (Bakery) में लगी। बताया जा रहा है कि यह बेकरी 2 साल से बंद थी। इसके बाद आग ने राजेंद्र सिंह सुभाष चंद जूतों की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग हमीरपुर (Hamirpur) के अनुसार 200000 का नुकसान इस आगजनी से हुआ है, जबकि 1000000 से अधिक की संपत्ति को आग से बचा लिया गया है। अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 3:20 पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग हमीरपुर को मिली थी और 5 मिनट के भीतर ही टीम मौके पर पहुंच गई है और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: गर्मियां शुरू होते ही बढ़ी आग की घटनाएं, मकान और गौशाला में जलकर राख
आग लगने से लाखों का नुकसान
नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि दोपहर 3ः00 बजे के बाद अचानक यहां पर धुआं उठता हुआ दिखा। यहां पर आकर चपेट में जूते की दो दुकानें और एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है, हालांकि लाखों रुपए का यह नुकसान आग लगने से हुआ है। अभी तक आग लगने के कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की टीम से आग्रह रहेगा कि आगजनी की इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी होनी चाहिए।