-
Advertisement
अजय देवगन की इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए पानी की तरह बहाया पैसा
Grand Climax Sequence of Singham Again: आज के दौर में इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) में बड़े बजट में फिल्में बनना आम है। अपनी फिल्मों को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स भी पानी की तरह पैसा बहाते हैं। हाल ही में प्रभास, अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी(Kalki 2898 AD) 600 करोड़ रुपये में बनी थी। इससे पहले जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर ( RRR) 550 करोड़ व शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की लागत 300 करोड़ रुपये थी। एक और फिल्म है जिसकी चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। वो है रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) की डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन। दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के एक सीन के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) के ग्रैंड क्लाइमेक्स सीक्वेंस (Grand Climax Sequence) के लिए प्रोडक्शन लागत का 10 प्रतिशत यानी लगभग 25 करोड़ रुपये अलॉट किए गए। वैसे इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है। सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स सीन में अजय देवगन(Ajay Devgn) डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में नजर आएंगें। वहीं, रणवीर सिंह एसीपी संग्राम भाले राव उर्फ सिम्बा के रूप में और अक्षय कुमार को डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रूप में दिखाया जाएगा। तीनों जॉइंटली फिल्म के मेन खलनायक डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) से भिडेंगे। एक्शन सीक्वेंस (Action Sequences) हैदराबाद में शूट किया गया था, और इसमें टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या के रूप में, दीपिका पादुकोण एसीपी शक्ति शेट्टी के रूप में और करीना कपूर खान अवनी कामत सिंघम के रूप में दिखाई देंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group