-
Advertisement

नशे पर प्रहार: केरल के युवकों के पास LSD ड्रग्स की भारी खेप बरामद
कुल्लू। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) नशे के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने केरल के दो युवकों के पास से एलएसडी (LSD) ड्रग्स की बरामदगी की है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने जाल बिछाते हुए कटाग्ला में एक गेस्ट हाउस में तलाशी ली। इस दौरान केरल के दो युवकों के पास से 37 एलएसडी पेपर बरामद किए। वहीं, आरोपियों को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: लेडी एसडीएम ने अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
आरोपितों की पहचान 29 वर्षीय मो. फयाज व अखिलेश जोंस निवासी राज्य केरल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मणिकर्ण में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की यहां के एक होटल में ठहरे केरल के दो युवक साइकॉट्रॉपिक ड्रग्स यानी LSD लेकर यहां आए हैं। बता दें कि यह नशा काफी महंगा होता है और यह शहरों व रेब पार्टियों में नशेड़ियों द्वारा उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरोपितों को एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page