-
Advertisement
महालक्ष्मी व्रत आज, इस विधि से पूजा करने पर घर में होगी धन की वर्षा
सनातन धर्म में महालक्ष्मी (Mahalaxmi Vrat ) के व्रत का विषेश महत्व है और यह व्रत 16 दिनों तक रखा जाता है। मां लक्ष्मी की धन की देवी के स्वरूप में पूजा की जाती है। महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर से हुई थी और समापन कल यानि 6 अक्टूबर 2023 को हैं। महालक्ष्मी व्रत का समापन (End of Mahalakshmi fast) हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। महालक्ष्मी व्रत का आखिरी दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शुरूआती दिनों में व्रत न भी किया हो फिर भी आखिरी दिन व्रत करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। महालक्ष्मी व्रत संतान की खुशहाली और घर की सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस दिन लोग एक संतान लक्ष्मी की पूजा भी करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महालक्ष्मी व्रत करके घर में धन की कमी नहीं आती भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सुख का वास होता है।
व्रत के आखिरी दिन की पूजा विधि (Worship Method)
महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन घर की अच्छे से साफ सफाई कर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद पूजा के समय एक चौकी रखें और उस पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं। माता रानी के चरणों में सोने या चांदी का सिक्का अर्पित करें। इसके बाद व्रत की शुरुआत में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को चढ़ाया गया 16 गांठ वाला धागा अपनी कलाई पर बांध लें। इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने 16 देसी घी के दीए जलाएं और विधि विधान से उनकी पूजा करें। व्रत के अगले दिन 16 गांठ वाले धागे को तिजोरी में संभाल कर रखें मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की ककी नहीं आती। मां की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़े:इस पूजा विधि के साथ करें बुधवार का व्रत, घर में होगा सुख शांति का वास