-
Advertisement
टपकती बस में छतरी टांगकर बैठा ड्राइवर; यात्रियों की थमी सांसें, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। बारिश के इस मौसम में अगर बस ड्राइवर (Bus Driver) के ऊपर ही पानी टपकने लगे तो सोचिए बस चालाना कितना मुश्किल हो जाएगा? फिर इन हालात में अगर ड्राइवर बारिश से बचने के लिए एक हाथ में छतरी (Umbrella) और दूसरे हाथ से गाड़ी का स्टियरिंग संभाले तो यात्रियों की सांसें थम जाना लाजिमी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का बताया जा रहा है। वहां राज्य परिवहन (ST) की एक बस की छत से टपकते हुए बारिश के पानी से बचने के लिए बस ड्राइवर एक हाथ में छाता पकड़कर और दूसरे हाथ से स्टीयरिंग पकड़कर बस चलाता दिखाई दे रहा है।
As the roof of the ST bus was leaking, the driver had time to hold the umbrella in one hand and the steering wheel in one hand. A video from Aheri Agar in Gadchiroli has come to light. #gadchiroli #Maharashtra #viral #viralvideo pic.twitter.com/AfwVQMrnW5
— Zaitra (@Zaitra6) August 25, 2023
बसों के रखरखाव की खुली पोल
हालांकि, ऐसा पहली बार ऐसा नहीं कि किसी सरकारी बस का ऐसा हाल हुआ है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें ड्राइवर बस की खराब हालात की वजह से जुगाड़ करते दिखाई दिए हों। ये वीडिया सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर एक हाथ से छाता पकड़कर दूसरे हाथ से बस की स्टीयरिंग पकड़े बस चला रहा है। लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने राज्य परिवहन के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर के ऐसा करने से जान भी खतरे में पड़ सकती थी।
यह भी पढ़े:अब दिल्ली मेट्रो में हुआ नागिन डांस, वायरल VIDEO देख भड़के लोग