-
Advertisement
वीरांगना आन व्हीकलः हमीरपुर के महिला थानों को मिले छह स्कूटी, एक बुलेट व बोलेरो
हमीरपुर। वीरांगना ऑन व्हीकल योजना ( Veerangana on vehicle scheme)के तहत महिला पुलिस थानों में टू व्हीकल देने की प्रक्रिया को सरकार ने शुरु कर दी है। इसी के तहत हमीरपुर जिला में महिला पुलिस थाना को 6 टू व्हीलर, बोलेरो गाड़ी और एक बुलेट दिए गए है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस थाना को टू व्हीलर और एक बोलेरो और एक बुलेट ( Two wheeler and a bolero and a bullet)देने की घोषणा की थी, इसी चलते हमीरपुर पुलिस लाइन मे 6 टू व्हीलर एक बोलेरो और एक बुलेट पहुंच गए है । जिसके चलते अब महिला पुलिस भी मामलों की तफ्तीश के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच सकेगी।
यह भी पढ़ें: Himachal: दफ्तरों में फाइव डे वीक, बंद होंगे मंदिर और भी बहुत कुछ- जानिए
वहीं एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए टू व्हीलर और एक बोलेरो और एक बुलेट देने की घोषणाा की थी जो कि आज हमीरपुर पुलिस लाइन में पहुंच गई है वहीं एसपी का कहना है कि बहुत जल्द ही जिस महिला थाना में इनकी आवश्यकता होगी ,उन महिला थाना को टू व्हीलर,बोलेरो गाड़ी दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिकायतें और छानबीन आने पर अब त्वरित तौर पर पुलिस कर्मी पहुंच सकेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group