-
Advertisement
भारत में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा केस
कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आने में भारत में स्थिति दयनीय होती जा रही है। वायरस की इस दूसरी लहर ने देश में कहर मचा दिया है। एक ही दिन में कोरोना के मामले डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 152,682 नए पॉजिटिव (Postive) मामले मिले हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की ये सर्वाधिक संख्या है। शुक्रवार को 1.45 लाख संक्रमित मिले थे। ऐसा महसूस किए जाने लगा है कि दूसरी लहर के चलते जल्द ही देश नई पाबंदियों से घिरने वाला है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, MP में लॉकडाउन बढ़ाया गया
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाने से पता चलता है कि बीते 24 घंटों में 834 लोगों की मौत भी हुई है। नए मामले सामने आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,58,608 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infections) की संख्या हर दिन लगातार बढ़ रही है। इस वक्त देशभर में 10,46,631 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। ठीक होने वालों की दर गिरकर 90.80 फीसदी रह गई है। कोरोना से (Death Rate) मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।