-
Advertisement
Baddi: स्क्रैप गोदाम में भीषण अग्निकांड: मजदूरों को सुरक्षित निकाला, मची चीख-पुकार
Fire Incident: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में स्थित एम्रूफ एंटरप्राइज के स्क्रैप गोदाम (Scrap Warehouse) में आज भीषण अग्निकांड (Fire Incident) का मामला सामने आया है। गोदाम में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अचानक आग लगने से चारों और चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी (Fire Brigade Baddi) की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, बद्दी पुलिस टीम (Police Team) भी घटनास्थल पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में एक कंपनी का स्क्रैप आता है, जिसे छांटने का काम किया जाता है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ऊना में आग लगने से जिंदा जले 3 मवेशी
वहीं, दूसरी ओर जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत ग्राम पंचायत कुठियाड़ी में एक पशुशाला (Cattle Shed) में आग लगने से 3 मवेशी जिंदा जल गए हैं और 15 क्विंटल तूड़ी भी राख हो गई। घटना बीती रात की है। कुठियाड़ी के वार्ड नंबर-4 में 2 भाइयों यशपाल और राजकुमार पुत्र खुशी राम की सांझी टीनपोश पशुशाला में अचानक लग गई। जब तक दमकल टीम ने आग पर काबू पाया तब तक 3 भैंसें आग में जिंदा जल चुकी थीं। आग लगने के कारण दोनों भाइयों को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।