- Advertisement -
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Industrial Area Nalagarh) में एक फैक्ट्री (Factory) में शनिवार दोपहर बाद अचानक भीषण आग (Fire) भड़क गई। यह आग कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग और स्क्रैप एरिया में लगी थी। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग की घटना का पता चलते ही कंपनी प्रबंधन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची नालागढ़, बद्दी और प्राइवेट कंपनी वर्धमान के दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। राहत की बात यह है कि इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह आग किशनपुरा की आइसोलेट इंजीनियरिंग कंपनी में लगी थी।
बताया जा रहा है कि अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया और कंपनी के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के समय यूनिट में करीब 10 लोग काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर सारा स्टाफ बाहर की ओर भाग निकला, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं कपंनी प्रबंधन (Company Management) इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह रहा है। इस घटना के कारण फैक्ट्री का गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जिसकी वजह से फैक्ट्री के मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। दमकल विभाग (fire brigade Department) में एनडीआरएफ टीम के अधिकारी और फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू लिया गया है। आग लगने से पूरा गोदाम जलकर खाक हो चुका है।
- Advertisement -