-
Advertisement
तत्तापानी में संक्रांति मेला सम्पन्न, विक्रमादित्य बोले- रेस्ट हाउस पर होगा विचार
लेखराज धरटा/शिमला। शिमला और मंडी जिला की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी (Tattapani ) में दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेला रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh ) रहे। उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) भी इस मौके पर उपस्थित रही। विक्रमादित्य ने कहा कि तत्तापानी में पीडब्लूडी का रेस्ट हाउस (Rest House) बनाने की मांग पर कैबिनेट में मंजूरी ली जाएगी। करसोग क्षेत्र को हर दृष्टि से विकसित किया जाएगा। समापन समारोह के मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाय (PMGSY) हिमाचल को 3 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। इसके लिए हम केंद्रीय लोक निर्माण मंत्री और केंद्र सरकार के आभारी है।
यह भी पढ़े:लोहड़ी से चंबा में शुरू हुई 1000 साल पुरानी भूतों को भगाने की अनोखी परंपरा
मेला कमेटी को दिए 31 हजार
विक्रमादित्य ने इस अवसर पर मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सांसद प्रतिभा सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है। प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Disaster) के दौरान जो सड़कें, पुल और अन्य आधारभूत ढांचे की जो क्षति हुई है, उसे शीघ्रता के साथ सुधारा जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर तत्तापानी में स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।