- Advertisement -
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर (Singhu Border ) पर किसानों द्वारा पकड़ा गए युवक ने अपना बयान बदल दिया (Changed Statement) है। पुलिस के हवाले किए गए युवक का कहना है कि उसने किसानों के दबाव (Under Pressure) में पहले झूठी कहानी सुनाई थी कि वो किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) कि दौरान किसान नेताओं की हत्या (Leaders Killing) करने वाला था। युवक के बयान बदलने से अपनी कहानी में फिर से नया मोड़ आ गया है। ऐसे में कौन सही और कौन गलत ये तो आगामी जांच में ही पता चलेगा, लेकिन इतना साफ है कि आंदोलन (Protest) को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।
पकड़े गए युवक ने पुलिस में कहा है कि किसान प्रदर्शनकारियों के दबाव में उसने हत्या की बात कही थी। उसके साथ चार लोग पकड़े गए थे उसमें एक नाम सागर था। उसे कहा गया कि सागर को मार दिया गया है। इसके बाद उसे पहले मारा गया और फिर शराब पिलाने के साथ ही खाना भी खिलाया गया। युवक के मुताबिक मुझे कहा गया प्रेस के सामने कहना है कि मैं किसान नेताओं की हत्या के लिए आया था। मैंने छूटने के लिए किसानों के दबाव में झूठ कहा था, लेकिन पुलिस के पास जाते ही मैंने सब सच-सच बता दिया।
शुक्रवार रात को सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। उस दौरान युवक ने कहा था कि उसने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ गलत होने पर चार किसान नेताओं को गोली मारनी थी। पकड़े गए युवक की ओर से सोनीपत के राई थाने के एक पुलिस अधिकारी का नाम भी लिया गया। युवक के मुताबिक उसी अधिकारी ने चारों नेताओं के फोटो भी दिए थे। इसके साथ ही युवक ने यह भी बताया था कि प्रदर्शनकारी किसान हथियार लेकर जा रहे हैं या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा था। इसके लिए दो टीमें भी काम पर हैं और वो भी 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर ही है।
- Advertisement -