-
Advertisement
जहर खाकर व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज
गोहर। गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत घिस्ती में एक व्यक्ति ने अपने घर में जहरीले पदार्थ (Consumed Poison) का सेवन कर लिया। पचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम विजय कुमार है। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ती देखकर परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्राम पंचायत घिस्ती के उप प्रधान मुरारीलाल ने बताया कि मृतक हमीरपुर (Hamirpur) का रहने वाला था और उसने बढाण गांव में दूसरी मैरिज की थी। वह वहीं पर कई सालों से रह रहा था। मृतक विजय कुमार पुत्र बलदेव गांव बड़ाण डाकखाना जाच्छ उम्र 59 साल के शव को गोहर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति द्वारा जहर के सेवन करने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:चंबा जोत मार्ग खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत