-
Advertisement
Una-Gagret Road पर पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत
ऊना। थाना हरोली के तहत खड्ड में एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे (Road Accident) में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंद्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुगलैहड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, हादसे के बाद से फरार चल रहे पिकअप चालक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Poanta sahib में चरस बरामद, अंब में मीट- अंडे की दुकान से मिली शराब
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ऊना-गगरेट मुख्य मार्ग (Una-Gagret Road) पर गुगलैहड़ निवासी जसविंद्र सिंह अपनी बाइक पर ऊना की ओर जा रहा था। गांव खड्ड के समीप ऊना की ओर से आ रही पिकअप के साथ उसकी टक्कर से हो गई। वाहनों की जोरदार टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय दुकानदारों ने जब मौके पर आकर देखा तो बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को उपचार के लिए ईसपुर अस्पताल ले गए। डॉक्टर ना होने के चलते घायल को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद से ही पिकअप चालक मौके से फरार है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel