-
Advertisement
ये शख्स करता है लोगों को नींद से उठाने का काम, 26 लाख रुपए है महीने की कमाई
ये भी पढ़ें-पहाड़ जैसी ऊंचाई से दिया गर्लफ्रेंड को धक्का, लड़की ने चीखते हुए हवा में किया ब्रेकअप का ऐलान
जेकी बोहेम (Jakey Boehm) नाम के शख्स ने पैसे कमाने का अजीबोगरीब आइडिया निकाला और अब वे लाखों रुपए कमा रहा है। जेकी बोहेम (28) एक फेमस टिक-टॉकर हैं। @jakeyboehm नाम से जाने वाले टिक-टॉकर के प्लेटफॉर्म पर 5.2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टिक-टॉक पर जेकी बोहेम की एक बुलबुले वाली वीडियो को 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उसका दावा किया है कि वे सिर्फ लोगों से उन्हें जगाने के लिए कहकर महीने के £28,000 यानी 26 लाख रुपए कमाता है। ये काम वे अपने घर से ही करता है। ऐसा कहा जा सकता है कि वे अपने अलार्म से ही पैसा कमाता है।
प्रक्रिया है बेहद आसान
लोगों को जगाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। जेकी के फॉलोअर्स अलार्म के लिए कोई भी गाना चुन सकते हैं। साथ ही इसे परेशान करने वाले लाइट शो व अन्य चीजों के साथ क्लब कर सकते हैं। कुछ फॉलोअर्स उसे हर दिन जगाने के लिए अच्छी रकम देते हैं। जेकी बोहम का कहना है कि शुरू में एक सिंगल गिफ्ट और एक साउंड रिक्वेस्ट के रूप में शुरू हुआ। अब हमारे पास लाइट्स, बबल मशीन, लेजर लाइट, इनफ्लैटेबल, लेजर लाइट और 20 से ज्यादा साउंड इफेक्ट्स हैं। जेकी ने कहा कि हर रात एक जैसी होती है। हर 10-15 सेकेंड में एक साउंड या लाइट एक्टिव होता है। जेकी ने कहा कि उसका लव स्लीप सेशन हर रात सात घंटे चलता है।