-
Advertisement
वो 22 साल पहले पार्किंग में भूल आया था कार-जब मिली वापस तो कहानी सुनकर हो जाएंगे हैरान
क्या ऐसा हो सकता है कि आप अपनी कोई चीज वर्षों पहले खो दें या भूल जाएं,लेकिन जब वो आपको मिले तो उसके मिलने की खुशी भी पलभर में ही उड़ जाए। हम आपको आज एक ऐसी ही बात बताने जा रहे हैं। कुछ लोगों को अपनी चीजें भूलने की बीमारी होती है। लेकिन कोई अपनी कार ही भूल जाए, क्या ऐसा हो सकता है,जी ऐसा हुआ है। एक ऐसे शख्स की बात सुनाने जा रहे हैं जो 22 साल पहले अपनी कार को (Parking) पार्किंग में (Forgot) भूल आए। लेकिन उन्हें वह कार 22 साल बाद वापस भी मिल गई। लेकिन जब वापस मिली तो उसके मिलने की खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई।
यह भी पढ़ें :- ये है दुनिया का वो गांव जहां इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी हैं अंधे
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट (Frankfurt in Germany) शहर में वर्ष 1997 में एक व्यक्ति की कार गुम हो गई थी,जिसके बाद उसने पुलिस में कार की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसे लगा था कि उसकी कार चोरी हो गई हैं, मगर बाद में जो असलियत सामने आई वो कुछ और ही बयां कर रही थी। लगभग 22 साल बाद उस व्यक्ति की कार (Car) के बारे में पता लग गया। उस व्यक्ति की कार एक पुरानी बिल्डिंग में खड़ी मिली हैं। जो कि एक तरह से खत्म हो चुकी थी। उस पुरानी गाड़ी को देखने के बाद जब उस मालिक के बारे में पता लगाया गया तो वह व्यक्ति निकला जिसने 22 साल पहले कार की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।कार के मिलने के बाद उसे यह याद आया कि वह कार को पार्किंग में ही भूल गया था। वहां उस व्यक्ति को कार मिलने की खुशी भी पलभर के लिए ही थी क्योंकि कार बहुत ही पुरानी हो गई थी उसका पेंट (Paint) उखड़ चुका था और काफी जंग भी लग गया था। उस व्यक्ति की उम्र 78 साल हो चुकी हैं और फ्रैंकफर्ट के अधिकारियों ने कार के बारे में कहा है कि कार अब बेकार हो गई हैं। इसलिए उसे अब कबाड़ खाने में भेजा जा रहा हैं। इसके चलते उस व्यक्ति को कार मिलने की खुशी पलभर में ही गायब हो गई। ये वाक्या करीब-करीब दो साल पहले का बताया जा रहा है।