-
Advertisement
देसी जुगाड़: साइकिल को बना दिया मोबाइल म्यूजिक सिस्टम, फैंस बोले- DJ वाले बाबू
नई दिल्ली। संगीत के शौकीन अपना शौक पूरा करने के लिए क्या नहीं करते। कुछ इसी तरह का मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो में सामने आया है। वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में एक व्यक्ति ने अपनी साइकिल को चलता-फिरता म्यूजिक सिस्टम बना दिया। अब इस वीडियो को देखकर यूजर्स व्यक्ति के देसी जुगाड़ को डीजे वाले बाबू का नाम दे रहे हैं।
कैरियर पर 6 स्पीकर्स का सेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने कैसे देसी जुगाड़ (Desi Jugad) लगाकर साइकिल के कैरियर पर 6 स्पीकर का सेट लगाया हुआ है। यही नहीं इसके साथ ही पाइनियर का एक तगड़ा वूफर सेट तैयार किया है। सिस्टम के साथ ही ऊपर एक बैटरी भी लगाई गई है। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे जबरदस्त तरीके से म्यूजिक सिस्टम (Music System) का कंट्रोल गद्दी के आगे मौजूद स्पेस पर लगाया गया है।
लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) बेस्ड के @iamautomotivecrazer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 24 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शौक बड़ी चीज है भाई… ये अपना कार वाला शौक साइकिल पर ही कर ले रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई बैटरी बड़ी रख लेनी थी।’
यह भी पढ़े:जब सड़क चलती गाड़ी का निकला टायर, ड्राइवर ने लगाई यह जुगाड़