-
Advertisement
नागपुर मेट्रो में युवक ने रिक्रिएट किया शाहरुख की जवान का सीन
नागपुर। शाहरुख खान की फिल्म जवान (Shahrukh Khan Movie Jawan) का क्रेज अब युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के दीवाने इसके गानों और सीन को रिक्रिएट (Recreating The Movie Scenes) कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक व्यक्ति ने नागपुर मेट्रो में शाहरुख खान पर फिल्माए गए सीन को रिक्रिएट किया है। ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइए’ गाने पर शाहरुख खान के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
पेशे से कोरियाग्राफर है शख्स
सीन को रिक्रिएट करने वाले इस शख्स का नाम है अनमोल खत्री। पेशे से कोरियोग्राफर अनमोल खत्री ने इस डांस सीक्वेंस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। डांस करते हुए अनमोल ने चश्मा लगा रखा है और ब्लू डेनिम जींस पहन रखी है। उन्होंने डांस करते हुए शाहरुख खान के डांस स्टेप्स (Dance Steps Of Shahrukh Khan) को मैच करने की कोशिश की है। खत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, ‘मैंने अपना जवान मोमेंट क्रिएट किया, आपने किया क्या?’ इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से अब तक इसे 4.6 मिलियन लोग देख चुके हैं।
तमाम लोगों ने किए कमेंट्स
तमाम यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया और इसके तुरंत बाद उसने 40 हजार करोड़ मांगे थे। एक अन्य ने लिखा-गुड टु गो चीफ! तीसरे यूजर ने टिप्पणी की है कि अनमोल आपने इस खूबसूरत पुराने गाने को नई जिंदगी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला ने फिल्म के एक अन्य गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट (Video Post On Instagram) किया था। प्रिशा डेविड नाम की कांटेंट क्रिएटर के उस वीडियो पर तो शाहरुख खान ने भी टिप्पणी की थी और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी।
यह भी पढ़े:अब दिवाली पर सलमान की ‘टाइगर 3’ से टकराएगी प्रभास की ‘सालार’