-
Advertisement
सीएम जयराम के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठा शख्स, आखिर क्या है माजरा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) के सरकारी आवास ओक ओवर ( oak over)के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पैर उस समय फूल गए, जब एक व्यक्ति सीएम आवास के बाहर आकर धरने पर बैठ गया। शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान( Tyre puncture shop) चलाने वाले सुरेश कुमार अपना विरोध जताने के लिए सीएम के सरकारी आवास के बाहर पहुंचे। सुरेश कुमार का आरोप है कि बीते 3 वर्ष से स्मार्ट सिटी मिशन ( Smart city mission)के तहत चलाए जा रहे हैं काम की वजह से लोक निर्माण विभाग ने उनकी दुकान का रास्ता रोक रखा है। सुरेश कुमार का आरोप है कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना की वजह से उसे परेशान करने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ऊना के चढ़तगढ़ में कारोबारी के घर चल रही ईडी की दबिश
सुरेश कुमार ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग उनके उनकी बात नहीं सुन रहा है। इससे पहले सुरेश कुमार दो महीने पहले शिमला में डीसी ऑफिस ( DC Office in Shimla) के बाहर भी प्रदर्शन करने बैठे थे। उस समय भी सुरेश कुमार को समस्या सुलझाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे पर हैं और शिमला में मौजूद नहीं हैं। सुरेश कुमार को मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर वापस भेजा। टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह आने वाले दिनों में अपने बच्चों के साथ सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।