-
Advertisement
शख्स को एक साथ हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV, चल रहा इलाज
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) समेत कई अन्य वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अब इटली का एक शख्स एक ही समय में कोविड 19, मंकीपॉक्स (Monkeypox) और एचआईवी (HIV) तीनों से संक्रमित पाया गया है। ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें कोई शख्स तीनों बीमारियों से एक साथ संक्रमित पाया गया हो।
ये भी पढ़ें-एक दुर्लभ बीमारी है मंकीपॉक्स, ये हैं लक्षण, ऐसे करें बचाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिरदर्द, बुखार, थकावट, गले में खराश और जलन की शिकायत के बाद ये बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित शख्स पांच दिनों के ट्रिप पर स्पेन गया था। इसके बाद वहां से लौटने के 9 दिनों बाद उसमें कोविड-19, मंकीपॉक्स और एचआईवी के लक्षण दिखने लगे। सबसे पहले शख्स के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके शरीर व चेहरे के अन्य हिस्सों में चकत्ते के बाद दाने भी आ गए। इसके बाद अस्पताल के संक्रमण रोग विभाग में उसे रेफर किया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित शख्स के शरीर के कई भागों के साथ-साथ मलद्वार वाले हिस्से में भी घाव हो गए थे। इसके बाद जब उसके टेस्ट किए गए तो रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण और मंकीपॉक्स भी कन्फर्म हो गया है। इसके बाद एसएआरएस-कोवि-2 जीनोम की सीक्वेंसिंग में ये पता चला कि शख्स को ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीए.5.1 से भी संक्रमित हुआ है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 और मंकीपॉक्स से रिकवर होने के बाद शख्स को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन अभी शख्स का एचआईवी संक्रमण का इलाज किया जाना है।