-
Advertisement
हिमाचल में सड़क पर आ गिरी भारी भरकम चट्टानें, मनाली- लेह मार्ग हुआ बंद
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते कई जगहों में भूस्खलन ( landslide) के कारण कई मार्ग बंद है। मनाली से लेह( Manali – Leh) पर भी बुधवार रात को सड़क पर चट्टान आ गिरी। इसके चलते यह मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मनाली से छह किलोमीटर दूर नेहरूकुंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है। गनीमत यह रही कि जब भूस्खलन हुआ तो यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। मार्ग बंद होने के कारण मनाली से लेह जाने वाले बड़े वाहन नेहरूकुंड और लेह से आ रहे वाहन पलचान में फंस गए हैं। छोटे वाहनों को बाया नेहरूकुंड बुरुआ पलचान होते डायवर्ट किया हैं। मार्ग बंद होने के बाद से बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया है। लेकिन दोपहर बाद ही सड़क बहाल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: निजी हाथों में जा सकते हैं कांगड़ा हवाई अड्डे सहित 13 एयरपोर्ट
जाहिर है इस मार्ग पर तीन दिन पहले भी भारी भरकम चट्टान गिर कर सड़क में आ गई थी, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद बीआरओ ने हटाकर सड़क को बहाल किया था। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया चट्टान के गिरने से मार्ग बंद हो गया है। उन्होंने बताया बीआरओ( BRO) सड़क बहाली में जुट गया है तथा भारी भरकम चट्टानों को हटाया जा रहा है। सड़क बहाली में समय लग सकता है। उम्मीद है दोपहर बाद सड़क बहाल कर दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page