-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना मुक्त हुआ ये जिला, अब तक कुल 38850 लोग हुए थे संक्रमित
मंडी। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी दो सालों तक कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद अब कोरोना मुक्त हो गया है। मंडी जिला में अब कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। मई महीने में कोरोना (Corona) के 17 मरीज मिले थे और सभी होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो गए हैं। जबकि, पिछले हफ्ते मंडी जिला में चार कोरोना के नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार 27 मई को सभी मरीज ठीक होने के बाद अब जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 279 लोगों की जान गंवाने के बाद ऊना जिला हुआ कोरोना फ्री, कोई एक्टिव केस नहीं
वहीं, अगर मंडी जिला में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो अभी तक 38850 मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 38348 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, इस दौरान जिला में 502 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि 5 अप्रैल, 2020 को मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। 20 मई, 2022 के बाद जिला में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 27 मई, 2022 में जिला पहली बार कोरोना मुक्त हुआ है। जिला में इस समय एक भी केस एक्टिव नहीं है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए विभिन्न विभागों व मंडी की जनता ने कोरोना की लड़ाई में सहभागिता दिखाते हुए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए भी जिला वासियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है और जिला वासियों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…