-
Advertisement
मंडी पुलिस हुई सख्त, Curfew के उल्लंघन पर 60 मामले दर्ज- 150 के काटे चालान, 32 गाड़ियां जब्त
मंडी। लॉकडाउन और कर्फ्यू (Lockdown & Curfew) का उल्लंघन करने वालों पर मंडी जिला पुलिस (Mandi Police)सख्त हो गई है। पुलिस ने शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया लेकिन जब निवेदन से बात नहीं बनी तो पुलिस को कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ा। मंडी जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 13 मामले तो उन लोगों के खिलाफ हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा। वहीं 47 मामले ऐसे हैं जो कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे थे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Mandi में तब्लीगी जमात के 13 और सदस्य, पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच…
वहीं वाहनों को लेकर की जा रही कार्रवाही पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ दो दिनों में ही जिला पुलिस ने 150 से ज्यादा चालान काट दिए और 32 गाडि़यों को जब्त कर दिया है। दरअसल जब बीते सोमवार को जब लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो फिर पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा। उसी दिन निजी वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया। लेकिन अगले दिन लोग फिर से वाहनों को लेकर बाजारों की तरफ दौड़ पड़े। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसपी मंडी ने बताया कि अभी तक 150 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं और 32 गाडि़यों को जब्त किया जा चुका है।