-
Advertisement
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बरसात की छुट्टियां अब 22 जून से होगी
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों (Summer closing schools) में अब 21 के बजाय 22 जून से बरसात की छुट्टियां होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय(Directorate of Higher Education) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। साथ ही सभी उप शिक्षा निदेशक उच्चतरशिक्षा और सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मानसून ब्रेक के दौरान योग दिवस समारोह सहित सभी पूर्व निर्धारित शैक्षणिक व अन्य कार्यक्रम 21 जून को पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होंगे।
यह भी पढ़ें:राजीव शुक्ला बोले- BJP की जिद्द है अग्निपथ योजना, युवाओं के साथ अन्याय कर रही सरकार
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की छुट्टियां को लेकर शेड्यूल जारी किया था, जिसमें मानसून ब्रेक (Monsoon Break) बच्चों को 21 जून से 28 जुलाई तक रखा था लेकिन आज के शुद्धिपत्र के अनुसार अब बरसात की छुट्टियां 22 जून से 29 जुलाई होंगी। प्रदेश भर में बच्चों को रिजल्ट के बाद 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक यानी चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा चार दिन की फेस्टिवल ब्रेक मिलेगी यानी दिवाली से दो दिन पहले व दो दिन बाद बच्चों को स्कूल में छुट्टियां रहेंगी। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…