-
Advertisement
हमीरपुर में बारिश का कहरः भूस्खलन से कई मार्ग बंद, जलभराव से घरों को खतरा
हमीरपुर। हमीरपुर जिला में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते जिला में कई जगहों पर संपर्क मार्ग पर ल्हासे गिरने के समाचार प्राप्त हुए है तो कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से डंगे क्षतिग्रस्त हुए है। भोरंज उपमंडल के बलोखर गांव के पास डंगा गिरने से ऊना से जाहू राजमार्ग बंद हो गया और डंगे के गिरने से कई रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है। अगर ज्यादा बारिश हुई तो साथ लगते स्वास्थ्य केंदेर के भवन को भी खतरा बना हुआ है। वहीं रसवानी गांव में भी सडक का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है और प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। दोपहर तक भी राष्ट्रीय राजमार्ग उना से जाहू पर ल्हासे को हटाए नहीं जाने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा है और लोगों को आवाजाही के लिए दिक्कतें पेश आई है।
यह भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी एनएच पर भूस्खलन, 32 मील के समीप सड़क पर गिरे पत्थर
ग्रामीण का कहना है कि रात से हो रही तेज बारिश के चलते बलोखर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर ल्हासा गिरने से वाहनों को यातायात में असुविधा का सामना करना पड़ा है।वहीं दूसरी ओर रसवानी गांव में भी राष्ट्रीय राजमार्ग का सड़क का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है और प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे नालियां बनाई जाए ताकि सड़क का पानी घरों में न घुसे। उन्होंने बताया कि घरों के साथ पशुशालाओं को भी बारिश के पानी से खतरा बना हुआ है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।महिला ने बताया कि हर बार बारिश के पानी की वजह से नुकसान होता है लेकिन बार बार प्रशासन से गुहार लगाने पर भी आज तक कोई समस्या पर कार्रवाई नहीं की गई है।