-
Advertisement
ऊना में नशे का जालः छठी से जमा दो तक के कई छात्र गिरफ्त में
ऊना। जिला प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चल रहे नशा मुक्त ऊना ( Drug Free Una) अभियान में स्कूली स्तर पर किए गए सर्वेक्षण (Survey) से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। अब इन्हीं आंकड़ों के आधार पर जिला प्रशासन ( District administration) द्वारा नशा मुक्त अभियान को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। इस सर्वेक्षण के अनुसार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी नशे के गिरफ्त में पाए गए हैं। छठी से जमा 2 तक के बच्चों के यह आंकड़े हर वर्ग को विचलित करने वाले हैं। इसी सर्वेक्षण में यह भी खुलासा हुआ है कि यह बच्चे अपने दोस्तों और अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के चलते नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा नशे की मांग और इसकी आपूर्ति को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए रणनीति बनाने का फैसला लिया है।
नए सिरे से रणनीति तैयार कर रहा है प्रशासन
डीसी राघव शर्मा(DC Raghav Sharma) ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण के बाद प्रशासन की अगली उत्सुकता यह जानने के लिए थी कि आखिर इतनी छोटी उम्र के यह बच्चे नशे की गिरफ्त में आए तो कैसे? बच्चों के नशे के गिरफ्त में जाने का कारण जहां एक तरफ इंटरनेट पर उपलब्ध नशे संबंधी सामग्री बताई गई है, वही इन बच्चों के दोस्त और इसके अतिरिक्त उनके पारिवारिक परिवेश भी उन्हें नशे की तरफ धकेलना में काफी सहायक रहा है। डीसी ने कहा कि नशे की मांग को कम करने और इसके साथ-साथ इसकी सप्लाई को तोड़ने के लिए प्रशासन एक बार फिर नए सिरे से रणनीति तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस मुहिम में हर वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर साथ देना होगा ताकि नशे की इस बुराई को जड़ से खत्म करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सके।