-
Advertisement
J&K: नकाबपोश आतंकियों ने बैंक की कैश वैन से लूटे 80 लाख; सर्च ऑपरेशन जारी
शोपियां। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी अभी तक सिर्फ हत्याओं और आतंकी वारदातों को अंजाम देते थे लेकिन शोपियां (Shopian) जिले से सामने आए ताजा मामले को देखकर ऐसा लगता है कि इन दहशतगर्दों ने अपने काम करने के पैटर्न में बदलाव कर लिया है। दरअसल, गुरुवार को सामने आए मामले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में जे ऐंड के बैंक (J&K Bank) की कैश वैन को लूट लिया है। बैंक की कैश वैन में 60 से 80 लाख रुपए थे। लूट के बाद से ही पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सेना कि लगातार कार्रवाई के बाद फंड की समस्या से जूझ रहे हैं आतंकी
पुलिस द्वारा इस लूट की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने शोपियां के टॉक मोहल्ले में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की मुख्य शाखा से निकली कैश वैन पर अचानक से हमला कर दिया। बंदूक की नौक पर आतंकवादियों ने वैन में रखी सारी नकली निकाली और चंपत हो गए। पुलिस ने बताया कि वारदात में करीब चार आतंकी शामिल थे। वैन में 60-80 लाख रुपये बताए जा रहे हैं हालांकि बैंक अधिकारियों ने अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: गैर-सिख संस्था को सौंपा गया #Kartarpur गुरुद्वारे का प्रबंधन; भारत ने जताया विरोध
पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है ताकि पैसों को बरामद किया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबालों द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद आतंकियों को अब पैसों की भी किल्लत होने लगी है। जिसके बाद अब वे लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं खा रहे हैं। इससे पहले जहां नशा तस्करी से आने वाले पैसों से आतंकवाद को चलाया जा रहा था। अब आतंकी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।