-
Advertisement
WTC Final : चौथे दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा मैच, एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल्स के चौथे दिन भी क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा हो गया और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण चौथे दिन का मैच लगातार रद्द कर दिया गया। आज एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। तीसरे दिन का मैच भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया था। फाइनल मुकाबले में चार दिन में केवल 140 ओवर ही खेले जा सके हैं।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की लगाएगी बोली- आपात बैठक में हुआ फैसला
आईसीसी ने इस खिताबी मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। ऐसे में मैच में अब भी दो दिन बाकी हैं, लेकिन इस हालात में रिजल्ट (Result) निकलना मुश्किल लग रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत के 217 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए थे। तीसरे दिन भी आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ था और खराब रोशनी के कारण इसे जल्दी समाप्त करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: #WTCFinal : तीसरे दिन भारत 217 पर आल आउट, न्यूजीलैंड महज 116 रन पीछे
बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन तीसरे सत्र में अधिकतम समय खेल नहीं हो पाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अब बर्बाद समय की भरपाई के लिए छठे दिन का उपयोग करेगी क्योंकि मैच में अभी तक केवल 141.1 ओवर ही संभव हो पाए हैं। यदि मैच ड्रॉ समाप्त होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…