-
Advertisement
सोलन नगर निगम में अब 7 दिसंबर को होंगे मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव
सोलन (नरेंद्र शर्मा)। कोरम पूरा नहीं होने के कारण सोलन नगर निगम (Solan MC) में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (Mayor And Deputy Mayor Election) सोमवार को नहीं हो सका। बीजेपी और कांग्रेस के कोई भी पार्षद चुनाव के लिए नगर निगम नहीं पहुंचे। वार्ड नं 1 से एकमात्र निर्दलीय पार्षद मनीष ने ही हाजिरी दी। ऐसे में चुनाव को 7 दिसंबर तक के लिए आगे बढ़ा (Postponed to December 7) दिया गया है। सोलन के एडीसी अजय यादव के मुताबिक, सभी पार्षदों को चिट्ठी लिखकर बता दिया गया है कि चुनाव को 7 दिसंबर तक के लिए टाला गया है।
चुनाव 12 बजे से शुरू होना था
सोलन में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव दोपहर 12:00 बजे से शुरू होना था। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी (Congress And BJP) से मतदान के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। वार्ड नंबर 1 के निर्दलीय पार्षद मनीष ने कहा कि कोरम पूरा न होने पर प्रशासन नई तारीख का ऐलान कर सकता है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय (Independent) होने के कारण वे यह नहीं बता सकते कि बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद क्यों मतदान के लिए नहीं पहुंचे। यह दोनों दलों का अंदरूनी मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर और अपने वार्ड के विकास के लिए वह मतदान करने पहुंचे हैं।