-
Advertisement
सुरेंद्र चौहान बने शिमला नगर निगम के मेयर- उमा कौशल डिप्टी मेयर
शिमला। नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) को नए मेयर व डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) मिल गए हैं। कांग्रेस (Congress) ने निगम चुनाव (Corporation Elections) में 24 सीटों पर जीत दर्ज कर बाजी मारी थी। आज मेयर व डिप्टी मेयर का ऐलान किया गया। छोटा शिमला वार्ड से सुरेंद्र चौहान (Surendra Chauhan) शिमला नगर निगम के मेयर निर्विरोध चुने गए। साथ ही टूटी कंडी वार्ड से उमा कौशल (Uma Kaushal) डिप्टी मेयर चुनी गई।
इससे पहले आज शिमला नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस बाद बीजेपी के 9 पार्षद जीते हैं और माकपा से एक पार्षद विजयी हुआ है।डीसी शिवम प्रताप ने सभी 34 पार्षदों को एक साथ पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे । रविवार को सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक(feedback) ली गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
।